मुंबई : एसी लोकल ट्रेन सेवाओं पर 31 मार्च तक रोक

मुंबई : मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे दोनों ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर शुक्रवार से मुंबई में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा मध्य रेलवे ने 30 और उपनगरीय ट्रेनों को एक अप्रैल तक रद्द कर दिया है. पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. उन्होंने बताया कि उनके स्थान पर साधारण ट्रेन सेवाएं दी जाएंगी. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि ठाणे-वाशी-पनवेल ट्रांस हार्बर गलियारे पर एसी लोकल सेवाओं पर मार्च अंत तक रोक रहेगी. पश्चिम रेलवे चर्चगेट और विरार के बीच 12 वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन करता है जिनमें व्यस्ततम वक्त में बहुत भीड़ रहती है. वहीं मध्य रेलवे हर दिन इस गलियारे पर 16 वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन करता है. इसके अलावा मध्य रेलवे ने 30 और उपनगरीय ट्रेनों को एक अप्रैल तक रद्द कर दिया है. एक अधिकारी ने  गुरुवार  को बताया कि वैश्विक महामारी के चलते लोगों को अनावश्यक यात्राओं से बचने के लिए कहा गया है जिसके चलते इन ट्रेनों में न के बराबर यात्री सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह फैसला रेलवे बोर्ड के निर्देश के आधार पर लिया गया है.



Most Popular News of this Week