नागपुर: शहर को शनिवार से ही लॉक डाउन कर दिया गया है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीपी उपाध्याय और ज्वाइंट सीपी रवींद्र कदम ने सुरक्षा के लिहाज से तगड़े इंतजाम किए हैं. रविवार को शहर में 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सभी डीसीपी भी फील्ड पर रहेंगे. शनिवार को सीपी और ज्वाइंट सीपी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर बंदोबस्त की व्यूहरचना तैयार की.
रविवार को 8 डीसीपी, 12 एसीपी, 65 पुलिस निरीक्षक, 203 एपीआई और पीएसआई सहित 2023 पुरुष और 292 महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी. इसके अलावा सभी परिमंडलों को 100 होम गार्ड भी मदद के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. सभी पुलिस स्टेशन अपने एरिया में फिक्स प्वाइंट और नाकाबंदी लगाएंगे. इसके अलावा स्टाफ को अलग-अलग दल में बांट कर पूरे इलाके में दिनभर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
शहर के सभी 8 नाकों पर भी सुबह से ही जांच शुरू हो जाएगी. इसमें 40 अधिकारी और 176 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम ब्रांच के 2 दस्ते, ईओडब्लू का 1 और हेड क्वार्टर से 7 दस्ते तैनात किए गए हैं. सभी दस्तों में 10 पुरुष और 5 महिला कर्मचारी तैनात रहेगी. इन सभी को कंट्रोल रूम में रिजर्व किया गया है. इनके अलावा रॉयट कंट्रोल स्क्वाड और क्विक रिस्पांस टीम को भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
सीपी उपाध्याय ने नागरिकों से अपील की है कि इस विकट परिस्थिति में प्रशासन का साथ दें. केवल दूरी बनाए रखने से ही इस बीमारी को रोका जा सकता है. रविवार को पूरा दिन जनता कर्फ्यू है. वैसे भी सिटी को लॉकडाउन किया गया है. एपिडेमिक डिजीज कानून के तहत का उल्लंघन करने वाले 1 माह के कारावास की सजा हो सकती है. इसीलिए सतर्क रहें और अपने घर में ही समय बिताए. यदि अतिआवश्यक काम हो तो ही घर से बाहर निकले.