पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार मध्यरात्रि में तीन तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बृहस्पतिवार को बताया कि संपत्ति की क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र डुंडलवाडी गांव में था। पालघर के धनाऊ क्षेत्र में इस तरह के भूकंप के झटके नवंबर,2018 से ही महसूस किए जा रहे हैं और ज्यादातर समय इसका केंद्र डुंडलवाडी गांव में ही रहता है।