नवीमुंबई : 3 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 60 के पार

नवीमुंबई : रविवार को नवी मुंबई महानगरपालिका को 70 लोगों की करोना की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 6 लोगों में ठाणे पुलिस आयुक्तालय में काम करने वाले 3 पुलिसकर्मियों का समावेश है. मनपा के द्वारा अब तक कुल 739 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई है. जिसमें से 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 553 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 120 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्तालय में काम करने वाला एक 40 साल का पुलिसकर्मी घनसोली की घरौंदा सोसायटी में रहता है. जिसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी तरह ठाणे पुलिस आयुक्तालय में काम कर रहे 23 और  29 साल के 2 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन दोनों का घर नवी मुंबई के दिघा में है, लेकिन दोनों यहां पर रहते नहीं हैं. तीनों पुलिसकर्मियों का उपचार ठाणे की एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है. 

घनसोली के सेक्टर-16 में रहने वाला एक 41 साल के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह डॉक्टर मुंबई की राजावाडी अस्पताल में काम करता था. जिसे वाशी स्थित मनपा की कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह नेरुल के सेक्टर- 20 में रहने वाले एक 35 साल के एम्बुलेंस के ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसे भी वाशी स्थित मनपा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सानपाड़ा कि सेक्टर- 19 में रहने वाली 66 साल की महिला को कोरोना को ग्रस्त पाया गया है. इस महिला को भी वाशी स्थित मनपा की कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



Most Popular News of this Week