पालघर : संतों की हत्या का मामला : 3 अधिकारी व 2 पुलिसकर्मी निलंबित

पालघर : पालघर जिला के गडचिंचले गांव में 16 अप्रैल को 2 संतों सहित 3 लोगों की हत्या मामले में कासा पुलिस स्टेशन के 3 पुलिस अधिकारियों और 2 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है.इसके अलावा इस पुलिस स्टेशन में तैनात 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है.बता दें कि पालघर जिला के गडचिंचले गांव में हुई संतों की हत्या को लेकर पुलिस की भूमिका भी पूरी तरह शक के घेरे में है. इस हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. संतों की हत्या  को लेकर पुलिस की हो रही किरकिरी को देखते हुए  प्रशासन अब हरकत में नजर आ रहा है.इस घटना के बाद मंगलवार को कासा पुलिस स्टेशन में तैनात दो पुलिस अधिकारियों और बुधवार को और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया, वहीं 35 पुलिसकर्मियों का तबादला भी कर दिया गया. इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.



Most Popular News of this Week