हैडलाइन

नवी मुंबई : रायगड की 4566 फर्मों को मिलेगा फायदा

मुंबई : कोरोना संकट में छोटी कंपनियों और उनके कर्मचारियों को पीएफ अंशदान में राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत पेश की गई योजना का लाभ नवी मुंबई और रायगड की भी 4566 कारोबारी फर्मों को मिलेगा. इस योजना के तहत भारत सरकार उन कर्मचारियों एवं नियोक्ता के 24% तक मासिक ईपीएफ अंशदान  का भुगतान करेगी, जिन  प्रतिष्ठानों में 100  से कम कर्मचारी हैं और जिनके  90% या उससे अधिक कर्मचारी 15 हजार रूपए से कम वेतन अर्जित करते हैं. यह लाभ मार्च से मई 2020 तक 3 महीनों के लिए है. ईपीएफओ के वाशी क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में कुल 4566 प्रतिष्ठान पीएमजीकेवाई के तहत मासिक वेतन का 24% लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं. हालांकि अभी चेंबूर, मानखुर्द, नवी मुंबई व रायगड जिले में स्थित केवल 819 प्रतिष्ठानों ने पीएमजीकेवाई का लाभ लिया है. जिससे करीब 12,730 कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं. क्षेत्रीय कार्यालय वाशी से इन 819 प्रतिष्ठानों को 2.23 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है.

मार्च के लिए ईसीआर जमा करने की नियत तारीख 15 अप्रैल से 15 मई तक बढ़ा दी गई थी. इसलिए ईपीएफओ ने इसका लाभ उठाने के लिए अन्य सभी पात्र प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे समय पर ईसीआर (ECR) दाखिल करें. 25 अप्रैल तक, पूरे भारत में कुल 11,24,817 कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में लगभग 73,769 प्रतिष्ठानों ने इस योजना का लाभ लिया है. उन्हें 72.55 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं.



Most Popular News of this Week