पानी की समस्या से उलवे के नागरिकों को मिलेगा समाधान
नवी मुंबई। गर्मी सुरु हो गई है.लेकिन नवी मुंबई के तेजी से विकसित हो रहे उलवे नोड के नागरिक पिछले कई महीनों से भीषण पानी की समस्या से जूझ रहे है. हालांकि हर बार मांग निवेदन किये जाने पर सिडको कर्मी मात्र आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ते देखे जाते है. नागरिको की समस्याओं को ध्यान में रखते हुवे शिवसेना के पदाधिकारियों ने सिडको के कार्यकारी अभियंता से बेलापुर में मुलाकात कर एक निवेदन सौंप जल्द से जल्द पानी समस्या की समाधान करने की मांग किये. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दिया गया. इस दौरान अभियंता ने 9 अप्रैल के बाद पूरे उलवे नोड में पानी की समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया.इस दौरान शिवसेना शहर प्रमुख संदीप वायंनगणकर, उलवे शहर संपर्क प्रमुख कुलदीप तिवारी, समेत अन्य पदाधिकारी एंव शिवसैनिक उपस्थित थे।