हैडलाइन

सिडको विकसित शहर के नागरिक टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर



सिडको विकसित शहर के नागरिक टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर

पनवेल। पनवेल के कई इलाकों के पानी की कमी को दूर करने में सिडको विफल रहा है. जिसके कारण नागरिक टैंकरों से पानी खरीदी के लिए मजबूर होते दिख रहे है. अनेको नागरिको का कहना है कि सिडको करोड़ो रूपये का घर बेच रही है, लेकिन जीवन के लिए आवश्यक पानी की आपूर्ति करने में विफल साबित हो रही है. इसके अलावा सिडको के जलापूर्ति विभाग और कार्यालय के अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद अधिकारी स्थायी समाधान ना निकाल पाने से नागरिको में रोष है. इसके अलावा तलोजा के नागरिको ने आंदोलन की भी चेतावनी दिए है।

खारघर समेत तेजी से विकसित हो रहे उलवे एंव आसपास के इलाकों के नागरिक कई महीनों से पानी की कमी का सामना कर रहे हैं. जिसके कारण पिछले महीने से सोसायटी के सदस्य टैंकर का पानी खरीदने पर हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपये खर्च कर रहे हैं. इसी में सिडको के जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करने और लिखित ज्ञापन सौंपने के बावजूद पानी की समस्या का समाधान ना होता देखा जा रहा है. पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सोसायटी ने भारी खर्च करके जमीन के अंदर बोरवेल खुदवाए, लेकिन उनसे निकलने वाला पानी पीने और उपयोग करने लायक नहीं होने से निजी टैंकरों से पानी खरीदने पर नागरिक मजबूर है।


Most Popular News of this Week

श्री स्वामी समर्थ महाराज...

श्री स्वामी समर्थ महाराज जयंतीनिमित्त, स्वामीनाथ मठात प्रकट दिन साजरा...

स्पेस स्पोर्ट्स क्लबचा 6...

स्पेस स्पोर्ट्स क्लबचा 6 विकेट राखून विजय- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर...

सायन कोकरी आगार की...

सायन कोकरी आगार की झोपड़पट्टियों का विकास अडानी से किए जाने की मांग मुंबई:...

अर्जुन चोपड़ा के घर पुत्र के...

मुंबई : भारत के प्रसिद्ध दैनिक समाचार पत्र "पंजाब केसरी" के प्रबंधक एवं भाजपा...

प्लास्टिक सप्लाई एंव उपयोग...

प्लास्टिक सप्लाई एंव उपयोग करनेवालो पर मनपा की नजर,2 सप्ताह में 450 किलो...

अवैध तरीके से रह रहे 14 विदेशी...

अवैध तरीके से रह रहे 14 विदेशी गिरफ्तार,घर मालिक पर भी मामला दर्ज,92 हजार का...