हैडलाइन

पनवेल रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों की फिर बड़ी मनमानी



पनवेल रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों की फिर बड़ी मनमानी,

यातायात में बाधा एंव मनमाना किराया वसूलने वालो पर कार्यवाई की मांग



पनवेल। नवी मुंबई पुलिस की ट्रैफिक पुलिस सड़को पर यातायात के लिए रुकावट बनने वालों के विरुद्ध कार्यवाई तेज की है. लेकिन पनवेल रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों की मनमानी फिर सुरु हो गई है.जिसके कारण शिकायत करने पर कार्यवाई और फिर स्थिति जस की तस होने की राय नागरिको द्वारा व्यक्त की जा रही है।

गौरतलब है कि नवी मुंबई पुलिस की पनवेल ट्रैफिक पुलिस ने पनवेल रेलवे स्टेशन परिसर में नागरिको के लिए रुकावट बनने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध मुहिम शुरू की थी.लेकिन कुछ महीनों बाद स्थिति जस की तस है. जिसके कारण इन लापरवाह ऑटो चालकों पर लगाम लगाने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है. नागरिको की माने तो पनवेल इलाके में अधिकांश ऑटो चालक बिना गणवेश के ही ऑटो चलाते देखे जाते है.इसके अलावा नागरिको से मनमाना किराया वसूलने के भी आरोप यात्रियों द्वारा किया जाता है.इसी में अगर कोई यात्री अधिक किराये लेने पर आवाज उठाए तो संबंधित ऑटो चालको द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है.इतना ही नही ये लापरवाह ऑटो चालक मनमाने किराये समेत क्षमता से अधिक यात्रियों का आवागमन करते देखे जाते है.जिसके कारण पनवेल रेलवे स्टेशन परिसर में यातायात में रुकावट बनने वालो समेत नियमों की धंज्जिया उड़ाने वालो पर कार्यवाई की मांग की जा रही है।



Most Popular News of this Week

आतंकवादी तहव्वूर राणा के...

आतंकवादी तहव्वूर राणा के प्रति कांग्रेस नेताओं का प्रेम जमकर छलका-शिवसेना...

मंगेशकर कुटुंबावर केलेली...

मंगेशकर कुटुंबावर केलेली टीका क्लेशदायक व लांच्छनास्पद – खा. सुनील...

आज समाजाच्या...

आज समाजाच्या सर्वक्षेत्रातील महिलांचा आत्मविश्वासपूर्ण वावर हे महात्मा...

दीनानाथ मंगेशकर...

दीनानाथ मंगेशकर रुग्णालयातील दोषींवर सदोष मनुष्यवधाचा गुन्हा दाखल करून...