AUS में फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को खल रही इस ऑलराउंडर की कमी

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि हार्दिक पंड्या की मौजूदगी टीम के संतुलन के लिए जरूरी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. पहले दो मैचों में खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के नाकाम रहने से टीम संयोजन में बदलाव लाजमी है. धवन ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया, लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है.

भारत को पंड्या की कमी खल रही है जो एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी के बाद से निलंबित हैं. धवन ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘हार्दिक के होने से जो संतुलन बनता है, वह काफी अहम है.’ उन्होंने कहा,‘केदार जाधव के खेलने पर भी उनकी ऑफ स्पिन के ओवर काफी अहम होंगे. मैं कहूंगा कि वह हमारा ‘गोल्डन आर्म’ है और हमेशा विकेट लेता है. उन्होंने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी हैं. टेस्ट और वनडे दोनों में हरफनमौला काफी अहम होता है.’

खलील और सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि वे अनुभव के साथ निखरेंगे. उन्होंने कहा ,‘उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है. वे अभी नए हैं और अनुभव के साथ सीखेंगे. हमें उनका साथ देना है, ताकि वे अपनी गलतियों से सबक लेकर परिपक्व बनें.' धवन ने कहा कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज भी जीतकर इतिहास रचना चाहती है. उन्होंने कहा,‘सीरीज जीतना काफी जरूरी है. टेस्ट और वनडे दोनों जीतना बड़ी उपलब्धि होगी. हमने पिछले मैच में शानदार टीम प्रदर्शन किया खासकर महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमें खुशी है कि धोनी ने अपनी लय हासिल कर ली है. उनके जैसा बल्लेबाज दूसरे छोर पर बल्लेबाज को आत्मविश्वास देता है.’

शुक्रवार के मैच के बारे में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खल रही है, जबकि भारत को भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के अनुभव का फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा ,‘ऑस्ट्रेलिया अच्छी संतुलित टीम है, हालांकि उन्हें स्मिथ और वॉर्नर की कमी खल रही है. वहीं हमारे पास भुवी और शमी के रूप में अनुभवी गेंदबाज हैं और हम पहले दस ओवर में दबाव बना लेते हैं.’



Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...