कैप्टन कोहली बोले, आईपीएल में परफॉर्मेंस से विश्व कप टीम के चयन पर नहीं पड़ेगा असर

हैदराबाद : आईपीएल टूर्नमेंट में प्लेयर्स के परफॉर्मेंस को भले ही वनडे टीम में भी सेलेक्शन के लिए अहम माना जाता हो, लेकिन कैप्टन विराट कोहली ने इससे इनकार किया है। कप्तान कोहली ने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों के परफॉर्सेंस का वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं होगा। कैप्टन कोहली ने इस तरह की कयासबाजियों को गलत करार देते हुए कहा कि ऐसा कहना एक तरह से 'रैडिकल एनालिसिस' है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इन दिनों अपने स्लॉट्स तय करने में जुटी हुई है। 30 मई से इंग्लैंड में एकदिवसीय वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर यहां कोहली ने कहा, 'नहीं। मैं यह नहीं मानता कि आईपीएल का विश्व कप पर कोई असर होगा। मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से गलत विश्लेषण है।' बता दें कि क्रिकेट विश्लेषकों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आईपीएल में अच्छे परफॉर्मेंस के आधार पर दिनेश कार्तिक या फिर ऋषभ पंत में से किसी एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिलेगी। हालांकि इस पर कोहली ने कहा कि आईपीएल के एक सीजन में अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में किसी प्लेयर के चयन की संभावनाओं पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है। 

कोहली ने दिया संकेत, आईपीएल से पहले ही हो जाएगा टीम पर फैसला 

कोहली ने कहा, 'हमें वर्ल्ड कप में सॉलिड टीम की जरूरत है। आईपीएल में जाने से पहले हमें वर्ल्ड कप में अपनी टीम को लेकर पूरी तरह से क्लियर होना होगा। मैं नहीं मानता कि किसी प्लेयर के आईपीएल में परफॉर्मेंस के आधार पर वर्ल्ड कप के टीम चयन में कोई बदलाव होगा।' यही नहीं कैप्टन ने कहा कि यदि कोई एक या दो प्लेयर में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तब भी वर्ल्ड कप में उनकी संभावनाओं पर बहुत असर नहीं होगा। 



Most Popular News of this Week

राहुल शेवाळे यांना प्रभू...

राहुल शेवाळे यांना प्रभू श्रीरामाचा आयोध्येतून खास आशीर्वादअयोध्येतील...

मुकेश अंबानी ने श्री...

मुकेश अंबानी ने श्री सिद्धिविनायक बाप्पा का लिया दर्शन●कपिलदेव...

दुर्गा माता मंदिर कुर्ला में...

दुर्गा माता मंदिर कुर्ला में नवरात्रि उत्सव सम्पन्न मुंबई: विगत 30 वर्षों...

भाजपा का संकल्प अगले 5 वर्षों...

भाजपा का संकल्प अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन, गैस कनेक्‍शन और PM सूर्य घर से...

बीजेपी से निलंबित पूर्व...

बीजेपी से निलंबित पूर्व नगरसेविका ठाकरे गुट की शिवसेना में शामिलपनवेल।...

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने...

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाए 'जय श्री राम' के नारेमुंबई: लगभग पांच सौ...