जरिपटका पुलिस ने नकली नोटों का व्यवसाय करने वाला गिरोह पकड़ा है । रिजर्व बैंक के बड़े अधिकारियों से सांठगांठ होने की बात बता कर अनोखी ठगी अंजाम देने वाले गिरोह के दो लोगों को सानिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
नोटों के एक बंडल के बदले दो बंडल देने की बात बता कर तुरंत पैसा कमाने का लालच देकर यह गिरोह लोगों को ठगा करता था ।
इसी तरह जरीपटका कि स्थानीय निवासी को लालच दिया गया कितना भी रुपया दिया जाएगा तो उसका दुगना तुरंत वापस मिलेगा और इसी के तहत लाल गोडाउन के पास यह डील तय हुई और पीड़ित ने ₹10000 नगद के असली नोट ठगों को दिए और जिसके बदले में ₹20000 नोटों के बंडल पीड़ित को दिए गए ।
खुशी खुशी घर पहुंचने के बाद जब इन नोटों की जांच शिकायतकर्ता ने की तो देखकर उसके होश उड़ गए सामने के और पीछे के नोट केवल असली से और बाकी के बचे हुए नोट बच्चों के खेलने के उपयोग में आने वाले थे ।
अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत पुलिस में करने के बाद पुलिस विभाग द्वारा जाल बिछाया गया और तक लगा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिसके बाद उनके घरों से बड़े पैमाने पर यह नोटों के बंडल बरामद हुए हैं ।
लालच का फायदा उठाकर नीत नई ठगी करने के लिए लगता है जैसे बाजारों में लोग तैयार खड़े हैं