हैडलाइन

संपत्ति विवाद में दामाद ने सास पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

वाराणसी : वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र में दामाद ने संपत्ति को लेकर अपनी सास को जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे महिला काफी जल गई, और उसे बीएचयू रेफर कर दिया है। भेलुपुर थाना क्षेत्र के मानस नगर शुक्लपुरा इलाके में रहने वाली पूनम लाल(60) के बड़े दामाद उमाकांत झा ने मकान अपने नाम करने की जिद को लेकर बुधवार सुबह सास पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी। इस दौरान शरीर में आग लगने के बाद वह जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी तो आरोपी ने पेट्रोल महिला के ऊपर डालने लगा।
इस वजह से आग की लपटें और बढ़ गईं। किसी तरह से बुजुर्ग महिला घर के गेट के बाहर निकली। इस दौरान इलाके से गुजर रहे एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले ट्रॉली चालक ने दिलेरी दिखाते हुए जल रही महिला को बचाने के उसके ऊपर पहले अपने कंबल और कपड़े को डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी आग नहीं बुझी, तो पड़ोस में किसी के घर से एक्वेरियम लाकर उसका पानी महिला के ऊपर डाल दिया।
महिला को बचाने में ट्राली मैन झुलस गया। घर में मौजूद महिला के पति नरेश लाल ने पड़ोसियों की मदद से झुलसी महिला को बीएचयू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत 65 फीसदी जलने के कारण गंभीर है। आरोपी घटना के बाद मौके से भाग निकला। मानस नगर निवासी नरेंद्र लाल के दो बेटी एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी प्रीति की बीएचयू में पढ़ाई के दौरान मधुवनी विहार के रहने वाले उमाकांत झा से प्रेम संबंध हो गया। दोनों के जिद के बाद वर्ष 2011 में नरेंद्र ने दोनों की शादी कर दी। शादी के बाद दामाद आधा मकान अपने नाम करने के लिए विवाद करने लगा।
विवाद से बचने के लिए नरेंद्र ने अपनी बेटी प्रीति के नाम जमीन कर दी। उसमें नॉमिनी दामाद को बनाया। जमीन पत्नी के नाम होने के बाद आरोपी उस जमीन पर 20 लाख रुपये लोन लेकर निर्माण कराने लगा। इस बीच पैसा खत्म होने के बाद आरोपी और जमीन के साथ पैसा अपने नाम कराने की मांग को लेकर विवाद करने लगा। आरोप है कि इस बात को लेकर दो सप्ताह दिन पहले भी आग लगाकर जलाने का प्रयास किया, लेकिन उस समय घर में रखा पूजा का मंदिर जल गया। समाज के डर से परिजनों ने किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया।


Most Popular News of this Week