हैडलाइन

तीन बटालियनों में तैनात हैं फर्जी तरीके से भर्ती नौ पुलिस जवान

फर्जी तरीके से पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले नौ पुलिस जवानों की पहचान हो गई है। फर्जी तरीके से भर्ती हुए सभी आरोपी नौ पुलिस जवान अभी तक बटालियनों में ही तैनात हैं। इनमें कुछ बनगढ़ और कुछ सकोह तो कुछ जवान जंगलबैरी बटालियन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने भी पहले हुई भर्तियों के भी रिकॉर्ड खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी बिक्रम चौधरी की पूछताछ के बाद पुलिस विभाग ने नौ पुलिस जवानों पर फर्जी तरीके से लिखित परीक्षा पास कर नौकरी हथियाने पर नौ पुलिस जवानों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस विभाग इन पुलिस जवानों का रिकार्ड जांच रही थी कि ये पुलिस जवान मौजूदा समय में कहां-कहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं, पुलिस ने जांच पूरी करते हुए सभी नौ पुलिस जवानों की पहचान कर ली है। मौजूदा समय में इनमें से कुछ जवान फर्स्ट बटालियन बनगढ़, सेकेंड बटालियन सकोह और फोर्थ बटालियन जंगलबैरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े के लिए गठित एसआईटी प्रमुख अमित शर्मा ने बताया कि बिक्रम के बताए सभी नौ पुलिस जवानों की पहचान कर ली गई है। सभी आरोपी अभी बटालियनों में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जांच जारी है।



Most Popular News of this Week