हैडलाइन

बेखौफ अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से साढ़े तीन लाख रुपये लूटे

मधेपुरा में बेखौफ अपराधी लगातार वारदात-पर-वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। नये मामले में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह हथियारबंद छह बदमाशों ने मवेशी व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार अररिया जिले के मवेशी व्यवसायी सिंहेश्वर जा रहे थे। सिंहेश्वर जाने के दौरान ही बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। हथियार दिखाकर बदमाशों पे दोनों व्यवसायी से 3.30 लाख रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। पीड़ित व्यावसाइयों ने सिंहेश्वर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।



Most Popular News of this Week