हैडलाइन

दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के 11 साथियों को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

दिल्ली : कथित रूप से देश विरोधी भड़काऊ बयान देने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के कोर ग्रुप के 11 साथियों को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए तलब किया है। इन्हें क्राइम ब्रांच ने बुधवार को पूछताछ के लिए चाणक्यपुरी स्थित कार्यालय में बुलाया है। इसके पहले रविवार को पुलिस ने उसके चार करीबी साथियों से पूछताछ की थी। वहीं, मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच शरजील के कोर ग्रुप के 11 लोगों के मोबाइल की जांच कर रही है। आर्थिक मदद व फंडिंग की जांच करने के लिए पुलिस ने शरजील व उसके सहयोगियों के चार अकाउंट खंगाल रही है।
नेटवर्क खंगाल रही : पुलिस शरजील के कोर ग्रुप से जुड़े जितने भी लोग थे, उनका पूरा नेटवर्क खंगाल रही है। पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला है, जबकि चार ईमेल की भी बारीकी से जांच कर रही है। वहीं 12 व्हाट्सएप ग्रुप के लोगों की चैट को निकाला गया है। दरअसल कई ग्रुपों के चैट डिलीट किए गए हैं। पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से इन चैट को दोबारा से हासिल किया है। वहीं ईमेल पर किए गए संवाद को भी पुलिस हासिल करने में जुटी है। पुलिस कोर ग्रुप से जुड़े लोगों से जुड़े सभी डिटेल हासिल करने और उनसे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद एक दूसरे को आमने-सामने बैठाकर भी क्रॉसचेक करेगी। वहीं, क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि प्रदर्शन व धरना के दौरान एक राजनैतिक पार्टी व दो संगठन से जुड़े लोग उसके संपर्क में आए थे। इस कारण पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार उन्हें राजनैतिक पार्टी के नेता और संगठनों से किस तरह की मदद मिली थी।
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को यह भी पता चला है कि शरजील ने दिल्ली के जामिया व अलीगढ़ में भाषण देने के अलावा कुल छह जगहों पर भाषण दिए थे। जामिया व अलीगढ़ मे दिए गए भाषण के वीडियो वायरल होने के बाद ही उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा बिहार के गया और पटना में दिया था। वहीं जामिया के अलावा दिल्ली में भी दो जगहों पर भाषण दिए थे। हालांकि छह भाषणों में से जामिया और अलीगढ़ में दिए गए दो भाषण को लेकर मामला दर्ज किया गया था।


Most Popular News of this Week