हैडलाइन

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 16 लाख

मोहाली। बद्दी निवासी एक महिला को पंजाब में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बलौंगी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह निवासी बरौली खरड़ और राम शरन निवासी जुझार नगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 406, 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
बद्दी (हिमाचल प्रदेश) पूजा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सरकारी नौकरी चाहती थी। इसी बीच वह अपने कॉमन दोस्त के जरिए दोनों के संपर्क में आई थी। इन दोनों ने दावा किया था कि उनकी पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में अच्छी पकड़ है। वह आसानी से उसे नौकरी लगवा देंगे। उन्होंने एक्साइज, पशु पालन और एजुकेशन डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने की बात कही थी। पीड़िता उनकी बातों में आ गई थी। इसके बाद उसने आरोपियों को 16 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने तो उन्हें नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए। फिर आरोपियों ने महिला के फोन उठाने भी बंद कर दिए। महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया हुआ था। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का मामला सामने आया है। इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। पंजाब पुलिस में डीएसपी लगवाने के नाम पर ठगी तक हो चुकी है।


Most Popular News of this Week