हैडलाइन

लखनऊ : चिनहट में ट्रक के नीचे आकर बीटेक छात्र की मौत, साथी घायल

लखनऊ : लखनऊ के चिनहट में देवा रोड स्थित टाटा मोटर्स के पास मंगलवार शाम स्कूटी फिसलने से बीटेक के दो छात्र ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, मडियांव के आईआईएम रोड स्थित महर्षि कॉलोनी निवासी सुधीर श्रीवास्तव का बेटा अक्षय श्रीवास्तव (17) देवा रोड स्थित रामस्वरूप विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। अक्षय मंगलवार शाम पांच बजे साथी बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र इंदिरानगर के सर्वोदयनगर ई-ब्लॉक निवासी देवेश उपाध्याय के साथ कॉलेज से स्कूटी लेकर लौट रहा था।

तभी चिनहट स्थित टाटा मोटर्स के पास सड़क पर पड़ी बालू से उसकी स्कूटी फि सल गई और दोनों एक ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेश को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अक्षय के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया।



Most Popular News of this Week