फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पांचाल घाट स्थित रामनगरिया मेले से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक शव के पास शराब की खाली बोतल और नमकीन का पैकेट मिला है। युवक का पेट फटा हुआ है। शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पांचाल घाट चौकी प्रभारी आरके शर्मा, कोतवाल वेदप्रकास पांडेय भी मौके पर पहुंचे। एएसपी को सूचना दे दी गई है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।