ठाणे : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों ने उठाया लाभ

ठाणे : समाज सेवा के प्रति समर्पित स्पार्क्स  फाउंडेशन व एसएस अस्पताल के सहयोग से  राकां नगरसेवक राजन किने के आनंद कोलीवाड़ा स्थित जनसम्पर्क कार्यालय में मुफ्त  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होकर  250 लोगों ने लाभ उठाया. रोगियों की जांच के लिए करीब आधा दर्जन चिकित्सक मौजूद थे. इस शिविर में डाइबिटीज, ईसीजी, स्त्री रोग, आखों की जांच, ब्लडप्रेशर, जोड़ों का दर्द,  आदि से पीड़ित लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाएं दी गई. नगरसेवक राजन किने ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण होने वाली बीमारियां, सर्दी खांसी, जुकाम,  वायरल फीवर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉ. आनंद पांडे ने लोगों की जांच करने के साथ उन्हें बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारियों से बचाव की जानकारी दी. शिविर में डॉ. दिलीप चव्हाण, पल्लवी सिंह, एमडी अली फाउंडर के रवीन्द्र जायसवाल ने अपनी सेवाएं दीं. शिविर में  शामिल लोगों की  जांच कर दवा दी गई और चश्मा वितरित किया गया.



Most Popular News of this Week