हैडलाइन

उधारी के बदले युवक की बहन से करना चाहता था शादी, मना करने पर दे दी सुपारी

उधारी की रकम के बदले बहन की शादी से मना करने पर व्यक्ति ने युवक की हत्या की सुपारी दे दी थी। मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार कर पुलिस ने घर में घुसकर युवक को गोली मारने और मां से मारपीट की घटना का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली में सोमवार को एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी सतेंद्र को पांच फरवरी की रात गोली मारने की घटना का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि युवक की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।
पुलिस ने शक के आधार पर सुरेश पाल निवासी ग्राम मिरगपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि सतेंद्र के पिता सुुभाष उसके पास मजदूरी करने आते थे। उन्होंने सुरेश से कुछ पैसे ब्याज पर उधार लिए थे। साथ ही इस दौरान अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे। सुरेश ने इसका फायदा उठाया और सुभाष से कहा कि अगर वह अपनी बेटी की शादी उससे कर दे तो वह उधार के पैसे माफ कर देगा। सुभाष के बेटे सतेंद्र ने इसका विरोध किया। इस पर सुरेश ने सतेंद्र को बीच से हटाने के लिए उसकी हत्या का प्लान बनाया। उसने सलमान उर्फ दौलत, फईम और टिंकू उर्फ प्रदीप निवासी राजूपुर, थाना देवबंद जिला सहारनपुर को 35 हजार रुपये में सुपारी दे दी।
पांच फरवरी को सतेंद्र की हत्या के इरादे से तीनों ने घर में घुसकर दो फायर कर दिए और मारपीट कर दी। एक गोली सतेंद्र की बाईं जांघ और एक सीने में लगी। सतेंद्र को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सुरेश की निशानदेेही पर पुलिस ने रविवार रात गोकलपुर में यात्री टीन शेड से सलमान उर्फ दौलत, फईम और टिंकू उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि शातिर सुरेश पाल ने पुलिस का ध्यान दूसरी तरफ करने के लिए 21 फरवरी की रात दोबारा हमला करवाया। आरोपी को पता चला था कि सुभाष के परिवार की गांव निवासी गुल्लू से पुरानी रंजिश है। इसलिए उसने सलमान उर्फ दौलत से एक चिट्ठी लिखवाई। उसने लिखवाया कि सुभाष अपनी बेटी को गुल्लू के साथ भेज दे।
अगर नहीं भेजता है तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। इतना नहीं चिट्ठी में ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह को भी जान से मारने की धमकी की बात लिखी। इसके बाद सुरेश ने फईम, सलमान और टिंकू को सुभाष के घर भेजा और दरवाजे पर तीन फायर करवा दिए। साथ ही चिट्ठी भी घर पर चस्पा कर दी और फरार हो गए। सुरेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा रोज खोल दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नगद इनाम देने की भी घोषणा की। एसओ रविंद्र शाह, एसआई मनोज कुमार, एसआई अर्जुन कुमार समेत सुंदर, विकास, सोनू कुमार, नूर हसन, नरेश चंद्र, अंजलि और सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार, देवेंद्र भारती, जाकिर, सुरेश रमोला, नितिन, अशोक, महिपाल, रविंद्र खत्री।


Most Popular News of this Week