मुंबई : दिल्ली हिंसा से मुंबई एलर्ट

मुंबई : दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद मुंबई पुलिस भी एलर्ट हो गयी है. पुलिस सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों पर पैनी नजर रख रही है. गेटवे ऑफ इंडिया एवं आजाद मैदान सहित शहर के सभी अहम ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सोमवार को दिल्ली हिंसा के विरोध 20 से 25 लोगों ने मोमबत्ती लेकर मरीन ड्राइव में प्रदर्शन किया. मरीन ड्राइव पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईअआर दर्ज किया है.  दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दिल्ली की तरह ही मुंबई में भी आए दिन सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी के विरोध और पक्ष में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई बार प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ चुके हैं. लोगों में फैला असंतोष हिंसा का रूप ले सकता है. ऐसे में मुंबई पुलिस पूरी तरह से एलर्ट हो गयी है. खुफिया एजेंसियों ने मुंबई पुलिस को सर्तक किया है कि शरारती तत्व शहर के माहौल को खराब करने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसमें एक चिनगारी आग लगा सकती है.  सोमवार की रात को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा का विरोध करने के लिए मरीन ड्राइव पर 20 से 25 लोग एकत्रित हो गए. यहां एकत्रित लोगों ने कहा कि वे किसी भी तरह की हिंसा के विरोध में हैं. दिल्ली में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़पों की निंदा करते हैं. पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संग्राम सिंह निशादर ने बताया कि गैरकानूनी रूप से एकत्र होने वाले 20 से 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मरीन ड्राइव पुलिस ने मौके के कुछ वीडियो के आधार पर 10 प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है,  उन्हें मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में बुलाया गया है. मुंबई पुलिस सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गयी है. पुलिस प्रदर्शनकारियों की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.



Most Popular News of this Week