मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई,

 5 करोड़ 62 लाख रुपये का  "मेफेड्रोन और कोकीन" जब्त,

 02 नाइजीरियाई गिरफ्तार, मकान मालिक भी आरोपी


नवी मुंबई। नवी मुंबई मादक द्रव्य निरोधक दस्ते ने तलोजा इलाके के बड़ी कार्यवाई कर 5 करोड़ 62 लाख रुपये का  "मेफेड्रोन और कोकीन" जब्त की है. इस मामले में दो 02 नाइजीरियाई आरोपियो को गिरफ्तार कर घर मालिक पर भी मामला दर्ज की है. गौरतलब है कि तलोजा इलाके में विदेशियों को अवैध तरीके से घर किराये पर देने की कई मामले सामने आ रहे है. जिसके कारण तलोजा इलाका घुसपैठियों का गढ़ बना जा रहा है. इसपर लगाम लगाने की मांग नागरिको द्वारा जारी है।


नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलींद भारंबे ने नवी मुंबई समेत पनवेल इलाके को नशा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान पिछले वर्ष से तेज किये है. जिसके लिए कई टीम बनाकर तस्करों समेत सेवन करनेवालो पर कार्यवाई की जा रही है. मादक पदार्थ निरोधक दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप निगड़े को जानकारी मिली थी कि तलोजा के एक बिल्डिंग के दो घरो में नाइजेरियन मादक पदार्थ बिक्री के लिए रखे है. जिसके अनुसार निगड़े ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर ओनयेका हिलरी इलोडिन्सो (25) के पास से 5करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये की 2किलो 42 ग्राम मेफेड्रॉन एंव 174 ग्राम कोकेन जप्त की. इसके साथ ही चिडीबेरे ख्रिस्तोफर मुओघालु का पासपोर्ट एंव वीसा समाप्त होने का निर्देश में आया. इसके साथ ही इन्हें अवैध तरीके से घर देने वाले घर मालिको पर भी मामला दर्ज की है।


Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...