हैडलाइन

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी 

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी 

नवी मुंबई। जैसे-जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहा हैं, उम्मीदवार अपने वादे, घोषणापत्र और प्रतिबद्धताएं जारी कर रहे हैं. ऐरोली विधानसभा से शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के उम्मीदवार एम.के. मढवी ने अपना वादा जारी कर लोगो को जीत के बाद पूरा करने का आश्वासन दिए है.  साथ ही मढवी ने यह भी विश्वास जताए है कि नागरिक इस साल वे दल-बदलुओं को चुनने के बजाय वफादारों को चुनेंगे।

विधानसभा चूजाव के मद्देनजर नवी मुंबई में सभी पार्टी के नेताओ ने अपनी प्रचार प्रसार जोर सोर में की. कई पार्टी के नेताओं ने तो वरिष्ठों के आदेश को ठेंगा दिखाकर एक पार्टी से बगावत करने के बावजूद चूजाव के दौरान भी बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. जिसके कारण उबाठा पार्टी के ऐरोली विधानसभा से आधिकारिक उम्मीदवार  एम.के. मढवी ने नागरिक इस साल दल-बदलुओं को चुनने के बजाय वफादारों को चुनेंगे, ऐसा विश्वास जताए हैं।


Most Popular News of this Week

मंगलवार को जिले के स्कूल और...

*रत्नागिरी, 18 (जिमका)- मौसम विभाग द्वारा दी गई अग्रिम सूचना के अनुसार, कल 19...

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने...

*मीठी नदी का निरीक्षण किया, नदी किनारे के इलाकों में व्यवस्थाएँ...

महाराष्ट्र सरकार, बृहन्मुंबई...

_दिनांक 19 अगस्त 2025_*महाराष्ट्र सरकार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका, मुंबई पुलिस...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...

बुलढाणा/मुंबई, 18 अगस्त 2025महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष...

मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल...

• सावित्रीबाई फुले महिला सहकारी औद्योगिक एस्टेट लिमिटेड, कोल्हापुर को...

बारिश और डिजिटल युग ने मुंबई...

????  सायन में, पेट्रोल पंप और बस डिपो के पास, एस.के. मोरे न्यूज़पेपर एजेंसी है,...