एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये नगद

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये नगद

पनवेल। पनवेल के शेडुंग टोल नाके के पास एसएसटी टीम ने कार्यवाई करते हुवे  1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड समेत 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये नगद जप्त की है.इसके बाद आगे की कार्यवाई के लिए पनवेल ग्रामीण पुलिस को सुपुर्द की है।

विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर 2024 से लागू की गई है.  पनवेल 188 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, चुनाव विभाग के तहत आचार संहिता के तहत एसएसटी  टीम नंबर 08  द्वारा पुणे से पुराने मुंबई हाइवे की तरफ जाने वाले शेडुंग चेक पोस्ट के पास तलाशी शुरू की है. इसी दौरान रविवार शाम 7.30 बजे के बीच आई एमजी ग्लोस्टर कंपनी की सिल्वर ग्रे रंग की चार पहिया वाहन को रोककर जांच की गई तो वाहन के अंदर एक काले बैग में 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस मिले. इसके अलावा दो लाख तैंतीस हजार पांच सौ पचास रुपये नकद मिले.जिसके बाद एसएसटी टीम ने नगद जप्त कर आगे की कार्यवाई के लिए पिस्टल एंव कारतूस पनवेल ग्रामीण पुलिस को सौंप दी है।


Most Popular News of this Week