जरूरतमंदों की मदद में अपने सहयोगियों के साथ जुटे हैं आरुषी सामाजिक प्रतिष्ठांन के अध्यक्ष संतोष राजु साबळे

मुंबई: जब से देश में कोरोना के संक्रमण के चलते लॉक डाउन घोषित हुआ है तब से कई सामजिक संस्थाए और समाज सेवक आगे आकर जरूरतमंदों की मदद में जुट गये हैं.  इन्ही में से एक हैं आरुषी सामाजिक प्रतिष्ठांन के अध्यक्ष संतोष राजु साबळे.  मुंबई के सायन कोलीवाड़ा स्थित वार्ड 174 के मोतीलाल नेहरू नगर और  विजय नगर के गरीब और जरूरतमंदों को खाना पहुंचने से लेकर दवा के छिड़काव और राशन अनाज बांटने तक का कार्य  संतोष राजु साबळे और उनके सहयोगी आरुषी सामाजिक प्रतिष्ठांन के  माध्यम से कर रहे हैं. इसके लिए उनकी टीम ने दिन-रात एक कर दिया है. उनका लक्ष्य है की इस लॉक डाउन में क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अनाज से वंचित ना रह पाहे। साथ ही लोगों को करना जैसी भयंकर महामारी से बचाव के लिए गली गली घूम कर आरुषी सामाजिक प्रतिष्ठांन के कार्यकर्ता सेनिटायझर का छिड़काव कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने आरुषी सामाजिक प्रतिष्ठांन और इसके अध्यक्ष संतोष राजु साबळे का आभार व्यक्त कर रहे हैं. 

(संध्या श्रीवास्तवा )


Most Popular News of this Week