हैडलाइन

नालासोपारा : पश्चिम पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित यशवन्त गौरव इलाके में युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

नालासोपारा : पश्चिम पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित यशवन्त गौरव इलाके में आर्थिक तंगी से परेशान एक 31 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की करवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार यशवंत गौरव क्षेत्र स्थित साई दर्शन बिल्डिंग में नीतेश नरेश जेठवा नामक (32) रहता था। जो वाचमैन की नौकरी करता था। बताया गया है की लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी छूट गई, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी.
इसी बीच उसने 50 हजार रुपये कर्ज ले लिया था, जिसे वह भर नहीं पा रहा था। इसी वजह से जेठवा ने दोपहर 3 बजे घर में लगे पंखे से ओढ़नी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त मसमले में आगे की करवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।


Most Popular News of this Week