यवतमाल. महाराष्ट्र के यवतमाल के आर्णी इलाके में शुक्रवार शाम को एक भाजपा नेता की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। पुलिस बल हालात पर नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को भाजपा नेता निलेश मस्के किसी साथी के साथ बाजार से घर जा रहे थे। जैसे ही वे आर्णी के ग्रामीण हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी तीन लोग एक बुलेट पर सवार होकर आए और रॉड-धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे निलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनके दोस्त को गंभीर चोट आई हैं। वे आईसीयू में भर्ती हैं।
लोग देखते रहे तमाशा : एक बार फिर इस मामले में भी लोगों की संवदनहीनता साफ देखने को मिली। हमलावर निलेश पर वार कर रहे थे और लोग चुपचाप तमाशा देख रहे थे और मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे।