हैडलाइन

मनपा एंव विसपुते कॉलेज के संयुक्त सहयोग से अपशिष्ट से टिकाऊ प्रतियोगिता


मनपा एंव विसपुते कॉलेज के संयुक्त सहयोग से अपशिष्ट से टिकाऊ प्रतियोगिता



पनवेल। मनपा की माझी वसुंधरा 4.0 पहल के तहत मनपा व आदर्श शिक्षा प्रसारक मंडल द्वारा संचालित बापूसाहेब डी.डी. विसपुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नवीन पनवेल के सहयोग से वेस्ट से टिकाऊ प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में किया गया था. उपायुक्त.डॉ. वैभव  विधाते के मार्गदर्शन में हुवे इस कार्यक्रम में बापूसाहेब डी.डी.विसपुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्या एड. डॉ.सीमा कांबले, जनसंपर्क अधिकारी वर्षा कुलकर्णी,पर्यावरण विभाग के रजनीकांत पट्टण, कॉलेज के शिक्षक एंव छात्र विद्यार्थी उपस्थित थे।


प्राचार्या डॉ. सीमा कांबले ने पर्यावरण संरक्षण एवं संरक्षण विषय पर जानकारी दी तथा महाविद्यालय के माध्यम से अब तक किये गये पर्यावरण संबंधी कार्यों की जानकारी दी. छात्रों ने कल्पना शक्ति का उपयोग करके कचरे से बनाई गई टिकाऊ वस्तुओं की भी सराहना की. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन संस्कृति डुंबरे ने किया. इस प्रतियोगिता का परीक्षण प्रोफेसर डॉ. प्रीतेश वाढे एवं प्रो. विनायक लोहार ने किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर नेहा म्हात्रे और प्रोफेसर मनीषा सुतार ने सहयोग किया. इस अवसर पर लगभग 100 छात्रों ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों, वस्तुओं, फलों के साथ आने वाले रैपरों से सुंदर वस्तुएं बनाईं।



Most Popular News of this Week