बकाया प्रॉपर्टी टैक्स भर शहर के विकास में योगदान दें- मनपा
नवी मुंबई। प्रॉपर्टी टैक्स मनपा के राजस्व का महत्वपूर्ण स्रोत है. प्रॉपर्टी टैक्स के माध्यम से प्राप्त होनेवाली आय से विभिन्न नागरिक सुविधाएं मुहैया की जाती हैं. जिसके लिए प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लक्ष्य को साबित करने के लिए योजनाबद्ध कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा 29 फरवरी, 2024 को घोषित 'मालमत्ताकर अभय योजना' के तहत 21 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का केवल 50% जुर्माने के साथ भुगतान करना होगा. यानी जुर्माने की रकम में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. जिसके कारण प्रॉपर्टी टैक्स अभय योजना का लाभ उठाएं और बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर जुर्माना राशि पर पर्याप्त छूट प्राप्त करें, ऐसी अपील नवी मुंबई मनपा की ओर से नागरिको से की जा रही है।
31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी भर सकते है टैक्स
नागरिक अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान आसानी से कर सके इसके लिए नवी मुंबई मनपा के सभी आठ विभाग कार्यालयों के नागरिक सुविधा केंद्र और संपत्ति कर भुगतान केंद्र 31 मार्च तक छुट्टियों के दिन भी कार्यालय समय के दौरान सुरु रखा गया है. इसके अलावा नागरिक मनपा की वेबसाइट पर जाकर भी टैक्स भर सकते है.अभय योजना के तहत जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट लाभ लेकर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान 31 मार्च से पहले कर शहर के विकास में योगदान दें, ऐसी अपील मनपा ने बकायेदारों से की है।