हैडलाइन

ईस्टर के मौके पर बीजेपी महागठबंधन के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ईसाई बंधुओ को शुभकामनाएं दीं

ईस्टर के मौके पर बीजेपी महागठबंधन के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ईसाई बंधुओ को शुभकामनाएं दीं




मुंबई। भाजपा महायुति के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ईसाई धर्म के पवित्र ईस्टर के अवसर पर रविवार को कांदिवली पूर्व में चर्च को भेंट दिए. ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने का स्मरण करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ईसाई धर्म और यीशु के दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही. कांदिवली पूर्व, हनुमान नगर के नेटिविटी चर्च में केंद्रीय मंत्री बीजेपी महायुति के उम्मीदवार पीयूष गोयल के साथ सांसद गोपाल शेट्टी और स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर उपस्थितथे।


ईसाई समुदाय के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ पवित्र ईस्टर पर्व मनाकर प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर रेवरेंड पास्टर फादर राफेल मोर्डम, शाह रूपेश गोम्स, जोआचिम कोलाको और जॉय डिसूजा ने केंद्रीय मंत्री भाजपा महायुति के उम्मीदवार पीयूष गोयल को शॉल, गुलदस्ते और उपहार देकर सम्मानित किया. सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक अतुल भातखलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश खांकर, महासचिव दिलीप पंडित, सुधीर शिंदे सहित ईसाई समुदाय के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week