फिर लगी एमआईडीसी इलाके में आग
नवी मुंबई। खैरने एमआईडीसी के नवभारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. आग इतनी बड़ी थी की आग की लपटे दूर दूर तक दिखाई दे रही थी. इस आग का धुआं पूरे परिसर में भी फैला गया था. हालांकि कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ठ नही हो पाया है लेकिन दमकल की आठ गाड़िया लगातार चार घंटे से अधिक समय तक आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी. इस आग में कंपनी के अंदर की केमिकल से भरी टंकियां ब्लास्ट होने लगी. इस दौरान एक के बाद एक लगातार ब्लास्ट शुरू होने के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने सावधानी बरतते हुए आग को ठंडा करने का प्रयास शुरू किए. इस दौरान इस कंपनी से आग की लपटें आसपास की दो कंपनी में भी जा फैली. जिसके बाद और दमकल की गाड़िया बुलाई गई. इस आग में जीवितहानी नही होने की खबर है हालांकि बड़ी वित्तहानी होने का बताया जा रहा है।