नवी मुंबई में जलपक्षियों की 47 प्रजातियाँ,
27 देशी पक्षियों का समावेश
नवी मुंबई। राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण के निर्देशानुसार नवी मुंबई के आर्द्रभूमि क्षेत्रों में आने वाले प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना चल रही है. यह गणना एशियाई जलपक्षी जनगणना 2023 पहल के तहत की जा रही है. नवी मुंबई मनपा की ओर से की गई जनगणना में जलपक्षी की कुल 47 प्रजातियां पाई गई हैं. यह गणना नवी मुंबई के 10 आर्द्रभूमि क्षेत्रों में ज्वार, निम्न ज्वार और सुबह और शाम जैसे समय को लेकर की गई है. अब तक जलपक्षियों की 47 प्रजातियाँ पाई जा चुकी हैं. उनमें से 20 प्रजातियाँ प्रवासी हैं, जबकि स्थानीय देशी पक्षियों की 27 प्रजातियां पाई गई हैं।
नवी मुंबई शहर के पूर्व में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला स्थित है. पश्चिम में एक विस्तृत खाड़ी है. खाड़ी का कुल क्षेत्रफल 19.92 वर्ग मीटर है. इस खाड़ी किनारे में प्रचुर जैव विविधता है जो पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराती है. इसलिए हर साल हजारों की संख्या में प्रवासी, देशी पक्षी खाड़ी तट पर अपने आश्रय के लिए मंडराते रहते हैं. इसमें देशी पक्षियों के साथ-साथ प्रवासी विदेशी पक्षियों का भी बड़ा प्रवास देखा जाता है. हालाँकि नवी मुंबई मनपा के पास इन पक्षियों की आधिकारिक संख्या नहीं है. इस वर्ष, एशियाई जलपक्षी जनगणना 2023 पहल के तहत खाड़ी के किनारे आनेवाले पक्षियों की गणना कर दर्ज किया जाएगा. बताते चले कि नवी मुंबई मनपा पर्यावरण विभाग ने इस साल आर्द्रभूमि में पक्षियों की गिनती भी शुरू कर दी है. इसके पहले शहर में निजी पक्षी संगठन खुद से पक्षी गणना करते थे, लेकिन उनका रिकॉर्ड मनपा के पास नहीं रखा जाता था. इस वर्ष पहली बार यह जनगणना मनपा के माध्यम से एशियाई जलपक्षी जनगणना 2023 पहल के तहत एक निजी संगठन द्वारा की गई है।