मुंबई में हुई होर्डिंग दुर्घटना के बाद मनपा सतर्क,
स्ट्रक्चरल ऑडिट कर रिपोर्ट सौंपने की नोटिस
पनवेल। सोमवार को मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद पनवेल मनपा सतर्क हो गई है. मंगलवार सुबह से मनपा क्षेत्र के 87 अलग-अलग होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के चालको को मनपा ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड लगाने वाली सभी कंपनियां सात दिन के अंदर वीजेटीआई से बोर्ड टावर का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराएं और इसकी रिपोर्ट मनपा को सौंपे. जिसके कारण मुंबई में हुए हादसे के बाद पनवेल में बोर्ड के जरिए व्यबसाय करनेवालो में सुरक्षा रिपोर्ट सौंपने की होड़ मची है।
तीन साल पहले 17 मई 2021 को पनवेल शहर में स्थित एसटी स्टैंड के पास आईटीआई के इंदिरानगर झुग्गी बस्ती में कुछ झोपड़ियों पर एक बोर्ड गिर गया था. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. इसके बाद मनपा ने पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन में बोर्ड लगाने वाली कंपनी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जब पनवेल मनपा में सभागृह का कार्यभार जन प्रतिनिधियों के हाथों में था, तब मनपा के सदस्यों ने मनपा की बोर्ड नीति को मंजूरी दी थी. मनपा क्षेत्र में बोर्ड व्यवसाय से मनपा के राजस्व को बढ़ाने में मदद हुई है. पनवेल मनपा के उपायुक्त मारुति गायकवाड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मनपा सीमा के भीतर 87 बोर्ड हैं. मनपा के उपायुक्त गायकवाड़ ने बताया कि हर साल प्रत्येक बोर्ड के संरचनात्मक ऑडिट के बाद ही बोर्ड की अनुमति नवीनीकृत की जाती है. उपायुक्त गायकवाड़ ने बताया कि मनपा प्रशासन ने क्षेत्र की सभी 87 होर्डिंग कंपनियों को नोटिस जारी कर उन्हें होर्डिंग की सुरक्षा से संबंधित संरचनात्मक ऑडिट रिपोर्ट वीजेटीआई के माध्यम से सात दिनों के भीतर मनपा को सौंपने का निर्देश दिया है।
पनवेल मनपा के अलावा पनवेल तालुका में यशवंतराव चव्हाण मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. मुंबई महानगर सड़क विकास प्राधिकरण को इन बोर्डों की सुरक्षा को लेकर समय रहते कदम उठाने की जरूरत है।
कलंबोली के लोखंड पोलाद बाजार में आंतरिक सड़कों पर बड़ी संख्या में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. लोखंड बाजार समिति ने सोमवार को हुए हादसे के बाद संबंधित बोर्ड लगाने वाली कंपनी को सात दिन के भीतर स्थिरता प्रमाण पत्र जमा करने का नोटिस जारी किया है. लोखंड एंड पोलाद मार्केट कमेटी ने इन सभी होर्डिगों को बिल्ड-यूज-एंड-ट्रांसफर एग्रीमेंट पर चलाने के लिए एक निजी कंपनी को दे दिया है. जिससे मार्केट कमेटी को सालाना 40 लाख रुपये की आय हो रही है।