अनाधिकृत होर्डिंग पर मनपा की कार्यवाई
पनवेल। मुंबई में हुई होर्डिंग गिरने की घटना के बाद नवी मुंबई मनपा ने दो दिन से कार्यवाई सुरु की है. इसके बाद शुक्रवार से पनवेल मनपा ने भी शहर के अवैध होर्डिंगो के खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से मनपा क्षेत्र के सभी होर्डिंग्स का सर्वे किया जा रहा है. इसमें कामोठे में 2, कलंबोली में 3, पनवेल में 1, नवाडे सब-डिवीजन में 27 अनाधिकृत अवैध होर्डिंग पाए गए हैं. इसके अलावा खारघर में कोई अवैध होर्डिंग नहीं पाया गया है. इसमें से मनपा द्वारा शुक्रवार को पांच अवैध होर्डिंगों पर कार्यवाही की गई है।
मनपा आयुक्त डॉ. प्रशांत रसाल ने मनपा क्षेत्र के अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी के तहत शुक्रवार से इन अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मनपा क्षेत्राधिकार में 87 आधिकारिक होर्डिंग हैं जिन्हें मनपा द्वारा विधिवत मंजूरी दी गई है. इन सभी विज्ञापन होर्डिंग धारकों को मनपा के पंजीकृत स्ट्रक्चरल इंजीनियरों से सस्टेनेबिलिटी स्ट्रक्चरल ऑडिट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल मनपा की ओर से चारों वार्ड अधिकारियों के माध्यम से अनाधिकृत होर्डिंग का सर्वे कराया गया है जिनमे 33 अनाधिकृत होर्डिंग पाई गई है. मनपा उपायुक्त मारुति गायकवाड के निर्देशानुसार वार्ड कार्यालय की ओर से इन अनाधिकृत विज्ञापन होर्डिंगों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब आगे भी मनपा क्षेत्राधिकार में विज्ञापन होर्डिगों पर मनपा की पैनी नजर रहेगी. जिसके कारण मनपा क्षेत्र में अनाधिकृत होर्डिंग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी मनपा ने दि है।