हैडलाइन

आदिवासी पाड़ा में सिडको की नोटिस

आदिवासी पाड़ा में सिडको की नोटिस,

ग्रामीणों को परेशान करने का काम कर रहा है सिडको- ग्रामीण

पनवेल। सिडको नियंत्रित अनधिकृत निर्माण विभाग ने खारघर पहाड़ी पर स्थित चाफेवाड़ी के ग्रामीणों को जांच नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि जमीन के मलिकी एवं निर्माण अनुमति से संबंधित सभी दस्तावेज सात दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करें, अन्यथा आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिसके बाद आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है।

खारघर पहाड़ी पर फणसवाड़ी और चाफेवाड़ी यह दो आदिवासी पाड़ा नवी मुंबई और सिडको के अस्तित्व से पहले से ही अस्तित्व में हैं. जबकि इस पाड़े में कई पीढ़ियां गुजर गईं, अब सिडको नियंत्रक अनधिकृत निर्माण विभाग के इस जगह का निरीक्षण कर ग्रामीणों को जांच नोटिस भेजा है. इस बीच खारघर सर्वे नंबर 457 में निर्माण कार्य किया गया है.  साथ ही यहां आवासीय और व्यावसायिक उपयोग भी होता है. इस निर्माण के संबंध में भूमि स्वामित्व और निर्माण अनुमति संबंधी सभी दस्तावेज सात दिन के भीतर जमा करने का नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में जब पाड़ा के ग्रामीणों से पूछा गया तो उनका कहना है कि हमारी कई पीढ़ियां इस पहाड़ी पर गुजर चुकी हैं, अब सिडको की ओर से चाफेवाड़ी पाड़ा के ग्रामीणों को जांच नोटिस भेजा गया है.  दिलचस्प बात यह है कि जब सारी जानकारी खारघर ग्राम पंचायत और अब मनपा में उपलब्ध है, तो सिडको ग्रामीणों को परेशान करने का काम कर रहा है.  ग्रामीणों ने कहा कि वे इस संबंध में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।


Most Popular News of this Week