नवी मुंबईवासिय कम से कम एक पौधे तो जरूर लगाएं-आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे
नवी मुंबई। पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवी मुंबईवासिय कम से कम एक पौधे लगाए, ऐसी अपील नवी मुंबई मनपा के आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे ने किया है।
पर्यावरण संवर्धन के लिए लोगो को जागरूक एंव प्रोत्साहित करने के लिए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर "हमारी भूमि, हमारा भविष्य" "हम जर्नरेशन रेस्टोरेशन हैं." इसी संकल्पना के अनुरूप पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. इस दिवस के अवसर पर अपने स्थायी भविष्य के लिए डॉ. कैलास शिंदे ने नवी मुंबई के सरकारी, अर्ध-सरकारी, गैर-सरकारी कर्मचारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारियों, युवाओं, छात्रों, सामाजिक धर्मार्थ संगठनों, महिला स्वयं सहायता समूहों आदि से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है. इसके लिए यदि पौधों की आवश्यकता होने और पौधे लगाने के लिए जगह की आवश्यकता होने पर नवी मुंबई मनपा द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए नागरिक नवी मुंबई मनपा मुख्यालय में पार्क विभाग की सहायक आयुक्त ऋतुजा गवली से 7977630063 और पार्क अधीक्षक प्रकाश गिरी से 9322912801 पर संपर्क करें. इस पहल में भाग लेकर अपने शहर को हरा-भरा बनाने की अपील आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे ने सभी नवी मुंबईकरों से किये है।