ट्रेकिंग करने गए 9 बच्चे पहाड़ पर फंसे,
पुलिस एंव फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचाई जान
पनवेल। पुलिस की नजरों से बचकर पनवेल के आदई पहाड़ पर ट्रेकिंग के लिए 9 बच्चों को पुलिस एंव फायर बिग्रेड के जवानों ने बचाई है इनमे से कुछ बच्चे भायंदर एंव कुछ पनवेल के रहनेवाले है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दि है।
बरसात शुरू हो गया है. बरसात शुरू होने से नवी मुंबई एंव पनवेल के इलाकों के पहाड़ो पर हरियाली छाई है एंव झरने बहने लगे है. बरसात के समय अधिकांश नागरिक, बच्चे एंव युवा अन्य शहरों से नवी मुंबई सहित पनवेल में मौसम का आंनद लेने आते है. हालांकि पनवेल में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में कई जगहों पर जाने से मनाई कर पुलिस एंव वन विभाग के जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन कई लोग पुलिस की नजरों से बचकर खुद की जान धोखे में डालते है. ऐसा ही नजारा गुरुवार को पनवेल में देखने को मिला. आदई पहाड़ पर पुलिस की नजर से बचकर भायंदर एंव पनवेल के कुछ बच्चे ट्रेकिंग के लिए गए थे. इस दौरान ये बच्चे पहाड़ पर फंस गए. इसकी जानकारी पुलिस को होते ही पुलिस ने पनवेल फायर ब्रिगेड की मदद से रेस्क्यू कर कुल 9 बच्चो को सुरक्षित नीचे उतारी है।