हैडलाइन

लोकनेता दि. बा. पाटील के 11वें स्मृति दिवस पर किया गया अभिवादन

लोकनेता दि. बा. पाटील के 11वें स्मृति दिवस पर किया गया अभिवादन



नवी मुंबई। देश के भूमिपुत्रों के कैवारी, परियोजना पीड़ितों के जनक, लोकनेता दि. बा. पाटील के 11वें स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार 24 जून 2024 को वाशीगांव मराठी स्कूल में नवी मुंबई मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता दशरथ भगत के माध्यम से नवी मुंबई पुनर्वास सामाजिक संगठन की ओर से युवा नेता निशांत भगत, समाजसेवक संदीप भगत के संयोजन के तहत वाशी गांव में ग्रामीणों, विभिन्न युवा समूहों, भूमिपुत्र माथाडी श्रमिक और जनरल कामगार यूनियन, एकवीरा चालक-मालिक संघटना की भागीदारी के साथ सुबह दि. बा. की प्रतिमा का पूजन एवं अभिवादन किया गया।

       दि. बा. की पुण्य तिथि के अवसर पर नवी मुंबई मनपा के वाशी फर्स्ट रेफरल हॉस्पिटल के स्व. मांसाहेब मीनाताई ठाकरे ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर, वाशी इलाके में स्वच्छता में योगदान देने वाले कचरा बीनने वालों के बच्चों को बरसात में उपयोगी रेनकोट एंव उन कचरा बीनने वालों को छाते देने की पहल चलाई गई। 


        यह पहल में दि. बा. पाटील नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नामकरण आंदोलन नवी मुंबई मनपा जोनल समन्वयक शैलेश घाग, साईनाथ पाटिल, वाशिगांव ग्रामीण, भूमिपुत्र माथाडी कामगार यूनियन, एकवीरा रिक्शा यूनियन, इच्छापूर्ति सामाजिक विकास मंडल और स्पोर्ट्स क्लब उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week