हैडलाइन

पनवेल मनपा की ओर से प्लास्टिक विरोधी कार्रवाई

पनवेल मनपा की ओर से प्लास्टिक विरोधी कार्रवाई,

37 किलो प्लास्टिक सहित 21 हजार रुपये दंड वसूल


पनवेल। आयुक्त मंगेश चितले के निर्देशानुसार मंगलवार को पनवेल मनपा के खारघर, कलंबोली, कामोठे इन तीनो वार्डो में प्लास्टिक विरोधी कार्रवाई की गई.  इसमें करीब 37 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बैग जब्त किये गये. साथ ही करीब 21 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। 

नवी मुंबई के बाद पनवेल मनपा क्षेत्र में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उपायुक्त डॉ. वैभव विदते के निर्देशानुसार मनपा द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का भंडारण, बिक्री एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पनवेल मनपा क्षेत्र में सोमवार एक बड़ा प्लास्टिक विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान में खारघर वार्ड के रेलवे स्टेशन परिसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की कार्रवाई के दौरान 5 किलो प्लस्टिक एंव 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कलंबोली वार्ड में वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 10 कलंबोली में सब्जी बाजार, फल विक्रेताओं और होटल व्यवसायियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई में लगभग 10 किलो प्लास्टिक जब्त कर 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. कामोठे-कलंबोली प्रभाग के माध्यम से खांदा कॉलोनी वार्ड 14 एवं 15 में सब्जी बाजार एवं फल विक्रेताओं एवं होटलों पर कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई में लगभग 22 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर 5 हजार जुर्माना वसूला गया. इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शैलेश गायकवाड एवं स्वच्छता निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता दूत उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week