हैडलाइन

नमुंमपा सानपाडा स्कूल के विद्यार्थी स्वच्छता कार्य में आगे 

नमुंमपा सानपाडा स्कूल के विद्यार्थी स्वच्छता कार्य में आगे 


नवी मुंबई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनजर विभिन्न पहलों में नागरिकों की भागीदारी पर जोर देने के साथ छात्रों की भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विभिन्न पहलों के माध्यम से विद्यार्थियों के मन में छोटी उम्र से ही स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने का प्रयास मनपा द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए घनकचरा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग का भी बहुमूल्य भागीदारी मिल रही है।

स्वच्छता और स्वास्थ्य के आपसी संबंधों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ' इस अभिनव पहल की घोषणा की गई है. जिसमें नवी मुंबई मनपा ने उत्साह से भाग लिया है. तदनुसार बुधवार को नवी मुंबई मनपा स्कूल नं.  18,सानपाडा में 'जीरो प्लास्टिक स्टार्ट विद मी' पहल के तहत, स्कूल के 150 से अधिक छात्रों ने सूखा कचरा संग्रहण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर 152 कियो कचरा एकत्र किये. प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा एकत्र किये गये सूखे कचरे को उसकी स्वच्छता पासबुक में दर्ज किया गया. छात्रों में कम उम्र से ही स्वच्छता के प्रति रुचि निर्माण होने से छात्रों के माता-पिता भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं. इस पहल के माध्यम से उन छात्रों के माध्यम से शहर की स्वच्छता का भविष्य सुनिश्चित किया जा रहा है जो नवी मुंबई शहर का भविष्य हैं।


Most Popular News of this Week