हैडलाइन

नवी मुंबई के 41 होटल, बार, पब पर कार्यवाई

नवी मुंबई के 41 होटल, बार, पब पर कार्यवाई 

 
नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा ने मनपा के हद्द की अनाधिकृत और विस्तारित निर्माण पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दी है. मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के मार्गदर्शन में मनपा के अतिक्रमण विभाग ने नवी मुंबई के होटल/बार और रेस्तरां/लेडीज बार/पब/लॉज/हुक्का पार्लर के अनधिकृत और विस्तारित निर्माण पर रविवार रात से सोमवार की सुबह तक तोड़ू कार्यवाई की. इसमें अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त डॉ. राहुल गेठे के नेतृत्व में जिन लोगो ने अनाधिकृत निर्माण और मार्जिनल स्पेस का दुरुपयोग किया है, ऐसे 41 होटल, बार, पब, हुक्का पार्लरों के विरुद्ध तोड़ू कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे, अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार समेत उपायुक्त डॉ. राहुल गेठे भी कार्रवाई स्थल पर पहुंच जायजा लिये. उक्त कार्रवाई आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के आदेशानुसार सुनील पवार अतिरिक्त आयुक्त (1) एवं डॉ. राहुल गेठे उपायुक्त (अतिक्रमण) के निर्देशन में की गयी. उक्त अभियान में सहायक आयुक्त शशिकांत तांडेल, डॉ. अमोल पालवे, सागर मोरे, सुनील काठोले, संजय तायडे, अशोक अहिरे एवं अतिक्रमण विभाग के उनके अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.जिन होटल, बार, पब, हुक्का पार्लरों ने अनाधिकृत निर्माण किया है और मार्जिनल स्पेस का दुरुपयोग किया है, उनके खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई आगे में भी जारी रहेगी ऐसी चेतावनी मनपा ने दिया है. मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा बेलापुर विभाग के 23, नेरुल के 6, वाशी के 3,  कोपरखैरणे के 1,  घनसोली के एंव, व ऐरोली के 3 अनाधिकृत व विस्तारित निर्माण कार्य करनेवाले हॉटेल/बार एंड रेस्टोरंट/ लेडीज बार/ पब / लॉज/ हुक्का पार्लर पर कारवाई की गई है।


Most Popular News of this Week