मनपा द्वारा संपत्ति कर के भुगतान के लिए खारघर और कामोठे में विशेष शिविर
अबतक 200 करोड़ से अधिक टैक्स वसूल
पनवेल। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मनपा द्वारा जारी संशोधित बिलों का भुगतान करना नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए आयुक्त मंगेश चितले के निर्देशानुसार फिर एक बार 1 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक खारघर के 21 सोसायटियों और कामोठे के 20 सोसायटियों में विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं. इन शिविरों का लाभ उठाने और कर भुगतान करने की अपील आयुक्त ने की है. बता दें कि पिछले संपत्ति कर शिविर को संपत्ति मालिकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस बीच 29 जून को अब तक का सबसे अधिक 17 करोड़ रुपये रिकॉर्ड तोड़ वसूली की गई है. साथ ही मनपा के खजाने में अब तक कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर जमा हो चुका है. संपत्ति मालिकों की इस प्रतिक्रिया को देखते हुए अब एक बार फिर 1 जुलाई से 10 जुलाई तक खारघर और कामोठे में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. टैक्स भुगतान के लिए मनपा का मुख्यालय एवं वार्ड कार्यालय शनिवार एवं रविवार को खुले रहेंगे. इसके अलावा 31 जुलाई तक 5 प्रतिसद एंव ऑनलाइन टैक्स भरने पर अतिरिक्त 2 प्रतिसद की छूट दी जा रही है।