खारघर में 'गुरु पूर्णिमा महोत्सव' का आयोजन
नवी मुंबई। भारतीय संस्कृति की अद्वितीय महान परंपरा यानी 'गुरु-शिष्य परंपरा' है. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सनातन संस्था द्वारा 21 जुलाई को उत्कर्ष हॉल, सेक्टर 12, खारघर में "गुरुपूर्णिमा महोत्सव" का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम शाम 5.30 बजे होगा।
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. गुरु पूर्णिमा पर सामान्य से एक हजार गुना अधिक कार्यरत गुरुत्व का लाभ समाज को मिल सके, इसी उद्देश्य से गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. इस साल यह महोत्सव देश भर में 75 स्थानों पर मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील सनातन संस्था की प्रवक्ता नयना भगत ने की है. श्री व्यासपूजन एवं प.पू. भक्तराज महाराज की प्रतिमा की पूजा (गुरुपूजन), समाज, राष्ट्र एवं धर्म पर गणमान्य व्यक्तियों के विचार, साथ ही 'सुख की प्राप्ति और रामराज्य की स्थापना' विषय पर विशिष्ट वक्ताओं द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा. इस महोत्सव में धर्म, अध्यात्म, साधना, बाल संस्कृति, आचारधर्म, आयुर्वेद, प्राथमिक चिकित्सा, आत्मरक्षा, हिंदू राष्ट्र आदि विभिन्न विषयों पर पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाने वाली है।