पार्षद आशा मराठे ने पत्रकारों के स्वास्थ्य पर चिंता जताई,
पत्रकार कल्याणकारी योजना के लिए सरकार से करेंगी पत्रव्यवहार
मुंबई। पत्रकारों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उनको स्वास्थ्य बीमा का कवच देने के लिए नगरसेविका आशाताई मराठे ने पत्रकार स्वास्थ बीमा का आवेदन भर इसके लिए लगनेवाला शुल्क भी स्वयं भरा. कोरोना काल में भी उन्होंने पत्रकारों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा था.जिसके कारण सभी पत्रकारों ने पत्रकारों के स्वास्थ्य के मुद्दे को सरकारी योजना के माध्यम से समाधान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
कोरोना के दौरान कुछ पत्रकारों की नौकरियाँ चली गईं. कुछ पत्रकारों की मृत्यु हो गई. उस समय भी उन्होंने उन्हें किराने का सामान और स्वास्थ्य देखभाल दी थी. आज भी कई पत्रकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लाडली बहन, लाडला भाई योजनाएं आ रही हैं. लेकिन अब वे खुद पत्रकार कल्याणकारी योजना के लिए सरकार से पत्रव्यवहार करेंगी.ऐसा आशाताई मराठे ने कहा.
इस अवसर पर मुंबई के उपनगरों में सभी पत्रकारों को महात्मा जोतिबा फुले जन आरोग्य योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया और आवेदन भरे गए. आशाताई मराठे ने इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है और पत्रकारों को तीन दिन बाद इस योजना का स्मार्ट कार्ड मिल जाएगा. भाजपा मंडल महासचिव गुरुदास पै, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट चेतना कोरगांवकर, सावित्रीबाई फुले घरेलू कामगार संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मराठे, देवीदास वर्मा, पुष्पराज माने, उपनगरीय पत्रकार संघ के संयुक्त सचिव समीर कर्णुक, उपाध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव, पत्रकार आनंद श्रीवास्तव और अन्य पत्रकार उपस्थित थे।