डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को दूर भगाने के लिए बुधवार को मनाएं ड्राई डे

डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को दूर भगाने के लिए बुधवार को मनाएं ड्राई डे,

 महामारी- संक्रामक रोगों से बचने के लिए सावधानी बरतें- आयुक्त मंगेश चितले 

पनवेले। बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार के कीटजनित और महामारी रोग फैलने की आशंका रहती है, इस पृष्ठभूमि में आयुक्त मंगेश चितले ने पनवेल मनपा के नागरिकों से 'बुधवार' को शुष्क दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. बारिश का पानी जगह-जगह पर जमा है, इस पानी में डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनपने की आशंका है. इसीलिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कीट जनित रोगों के प्रति सावधानी बरतने के लिए जनजागरूकता निर्माण की जा रही है. यदि नागरिक मनपा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर पर्याप्त सतर्कता बरतें तो समय रहते इन बीमारियों से बचाव संभव है। 


    इन बातों का रखे ध्यान 

मानसून के बाद विभिन्न कीट जनित रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे समय में नागरिकों को पीने का पानी उबालकर पीना चाहिए. साथ ही सब्जियों, फलों आदि को भी धोकर ही खाने के लिए उपयोग करना चाहिए. सारा कूड़ा घंटा गाड़ी में डालना चाहिए.  घर और आस-पास को यथासंभव साफ-सुथरा रखना चाहिए.  अपने भवन में पानी की टंकी को साफ रखे. रुके हुए पानी से पानी निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मच्छर न पनपें.  बासी और खुला खाना नहीं खाना चाहिए, कुएं के पानी को शुद्ध करके पीने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. दस्त होने पर सेलाइन घोल का प्रयोग करें. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद गोसावी ने सुझाव दिया है कि सप्ताह में एक दिन फूलदान, मनी प्लांट, वाटर कूलर, रेफ्रिजरेटर की पिछली ट्रे, जल भंडारण ड्रम आदि में भरे पानी को पूरी तरह से निकालकर घर के अंदर मच्छरों के प्रजनन स्थलों से बचने के लिए 'बुधवार' को सूखा दिन मनाएं।



   मनपा को दे जानकारी  

खाने से पहले और शौचालय जाने के बाद अपने हाथ साबुन से धोएं, पूरी तरह से पका हुआ, ताजा खाना खाएं, सड़क पर के खुला खाद्य पदार्थ न खाएं.  यदि आपको बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण हों तो नजदीकी नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. यदि आपके आसपास शीतकालीन बुखार, डेंगू, इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी महामारी के मरीज मिले तो नजदीकी नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल से संपर्क करें.  चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों, प्रयोगशालाओं से महामारी रोग के मरीजों की सूचना निगम की ईमेल आईडी idsppanvelcorporation@gmail.com पर देने का अनुरोध किया गया है।


Most Popular News of this Week