हैडलाइन

महिलाओं के स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता पर योग शिविर को उत्साहपूर्वक रिस्पांस

महिलाओं के स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता पर योग शिविर को उत्साहपूर्वक रिस्पांस

 
नवी मुंबई। स्वच्छता हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. स्वच्छता का संबंध सीधे स्वास्थ्य से होने के कारण नवी मुंबई शहर की स्वच्छता के लिए पूरे मन से काम करनेवाली महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रख 'स्वच्छ भारत मिशन' द्वारा घोषित 'सफाई अपनाओ, बीमार भगाओ' अभियान के तहत 'महिला स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता' विषयक योग शिविर का आयोजन किये जाने का घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त डॉ. अजय गडदे ने कहते हुवे कहा कि इस शिविर को मिली उत्त रिस्पॉन्स उत्साहवर्धक है.इस स्वास्थ्य एवं योग शिविर के माध्यम से नवी मुंबई शहर की साफ-सफाई के लिए दिन-रात काम करने वाले सफाई कर्मचारी महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक होने का देखा गया।


'स्वच्छ सर्वेक्षण 2024' के तहत मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के मार्गदर्शन में जनभागीदारी पर जोर देते हुए स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं.  इसमें वाशी के महात्मा फुले भवन में 'महिला स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता योग शिविर' के रूप में एक विशेष उपक्रम चलाई गई. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभा डुकले ने उपस्थित स्वच्छता कर्मियों महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं और उनसे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सीधा संवाद किया.  उन्होंने महिलाओं द्वारा किये गए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का भी समाधान किया.  उन्होंने सफाई कर्मियों की दिनचर्या प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताईं. स्वच्छ नवी मुंबई मिशन की महिला आइकन एंव लेट्स सेलिब्रेट फिटनेस की प्रमुख ऋचा समित के सहयोग से स्वच्छता सखी महिलाओं के लिए आयोजित इस विशेष स्वच्छता, स्वास्थ्य और योग शिविर में उपस्थित महिला स्वच्छता कर्मियों को आसान योगाभ्यास का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को 'मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहिन' अभियान के बारे में जानकारी दी गयी तथा पात्र महिलाओं से शीघ्र आवेदन भरने का आग्रह किया गया.  वहां मौजूद महिलाओं को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...