नवी मुंबई मनपा के अस्पतालों में 12 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर

नवी मुंबई मनपा के अस्पतालों में 12 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर,

विधायक गणेश नाईक की मांग पर इलाज की आधुनिक सुविधा 
 

नवी मुंबई। विधायक गणेश नाईक की मांग के अनुसार नवी मुंबई मनपा के अस्पतालों में 12 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर स्थापित किये गये हैं.  इनमें से पांच सर्जरी थिएटर वाशी के पहले रेफरल अस्पताल में हैं. विधायक गणेश नाईक ने बुधवार को ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर जायजा लिया.  इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक और अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक नाईक जब कोविड काल में वाशी स्थित नवी मुंबई मनपा अस्पताल का दौरा कर रहे थे तो अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर की हालत देखकर काफी दुखी हुए. उन्होंने कई बार मनपा आयुक्त से स्वास्थ्य विभाग पर फोकस करते हुए अपडेटेड ऑपरेशन थिएटर की मांग की थी.  उनकी मांग के अनुसार नवी मुंबई के मनपा अस्पतालों में 12 ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. जिनमें से 5 ऑपरेशन थिएटर नवी मुंबई मनपा के वाशी अस्पताल में हैं. इस ऑपरेशन थिएटर में आधुनिक मशीनें हैं. ये जर्मन तकनीक की हैं और ये मशीनें पूरे महाराष्ट्र से केवल नवी मुंबई के मनपा अस्पताल में लाई गई हैं. इस ऑपरेशन थिएटर नवी मुंबई के लोगों को आधुनिक चिकित्सा उपचार सुविधाएं प्राप्त होगी, ऐसा विधायक नाईक ने विश्वास व्यक्त किया।


Most Popular News of this Week