Accidental PM का प्रोमो रोकने के लिए कोर्ट में लगाई गई याचिका

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आपत्त‍ि जताए जाने के बाद इस फिल्म के प्रोमो को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है.

याचिका में कहा गया है के प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है. पूर्व प्रधानमंत्री की इमेज को खराब करने के लिए दिखाए जा रहे प्रोमो पर तुरंत रोक लगाई जाए, इससे पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश की छवि भी खराब होगी. याचिका में आगे लिखा गया है ट्रेलर में जो कुछ दिखाया जा रहा है वह भ्रमित करने वाला है. यह संजय बारू की किताब से अलग हटकर है. यह पूरी तरह से गलत और फर्जी है.



Most Popular News of this Week