हैडलाइन

सिलेंडर फूटने से हिला कंलबोली

सिलेंडर फूटने से हिला कंलबोली


पनवेल। पनवेल के कंलबोली इलाके में एक घर मे शुक्रवार सुबह सिलेंडर फटने की घटना घटी. गनीमती रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई. हालांकि यह विस्फोट इतना बड़ा था कि इस घटना से आसपास के घरों का नुकसान हुआ।

प्राप्त जानकारी अनुसार कंलबोली गांव की गणेश श्रुष्टि सोसाइटी की सी विंग की 6वीं मंजिल के 601 नंबर में घरेलू उपयोग के लिए गैस के तीन सिलेंडर रखे हुवे थे. इसमें से एक सिलेंडर शुक्रवार सुबह फट गया. यह विस्फोट इतना भयानक था की इसकी आवाज परिसर के एक किलोमीटर तक गूंजता रहा. इस घटना से उक्त घर के दीवार में दरार आ गई एंव एक दीवार टूट गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग एंव पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिए. हालांकि यह विस्फोट क्यों हुआ इसका पता अभी तक नही लग पाया है. आगे की जांच जारी हैं।


Most Popular News of this Week